तीन दिवसीय आचार्य विकास वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर कटाई में संपन्न:
तीन दिवसीय आचार्य विकास वर्ग का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर कटराई में किया गया ।वर्ग का शुभारंभ जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी तथाविद्यालयसरंक्षकराजेश्वर गुप्ता जी के द्वारा दीपप्रज्वलित से हुआ। श्री ओमप्रकाश जी ने आचार्य विकास वर्ग प्रति वर्ष क्यों आवश्यक है ? इस पर अपने विचार सभी के समक्ष सांझे किए ।वर्ग के बीच में कई resource person को भी बुलाया गया , जिनमें श्री धर्म चंद ठाकुर जी अर्थशास्त्र के प्रवक्ता ने (आदर्श अध्यापक) श्री डीने राम जी ने (लोकमत परिष्कार )श्री ज्ञान चंदजी (संगठन मंत्री) ने (भारतीय शिक्षा दर्शन )श्री सोनम ठाकुर जी ITI प्रधानाचार्य ने (व्यवसायिक शिक्षा) श्री जगन्नाथ जी कुल्लू जिला के सह जिला मंत्री ने (पाठ्यचर्या तथा शिक्षा शास्त्र )श्री श्याम ठाकुर जी प्रधानाचार्य हलान 2 तथा कुल्लू जिला के शैक्षणिक प्रमुख ने (पूर्व विद्यालय शिक्षा और आधारभूत साक्षरता, अंकगणित श्री जोगिंदर सिंह ठाकुर जी जिला मंत्रीने (भारत का ज्ञान ) Y.K Sharma (activity based learning) इन्होंने अपने विचारों से सभी का मार्गदर्शन किया।
श्री जितेंद्र वर्मा जी, प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर कटराईं इनके द्वारा चार आयाम, पांच आधारभूत विषय तथा सात अनिवार्य कार्यक्रम आदि की जानकारी दी गई तथा श्री रूम सिंह ठाकुर जी प्रधानाचार्य अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर मनाली के द्वारा वैदिक गणित की जानकारी सही अध्यापकों को दी गई ।इस वर्ग में श्री जितेंद्र वर्मा जी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर कटराईं श्री रूम सिंह ठाकुरजी प्रधानाचार्य अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर मनाली, श्रीमती डिंपल चौहान प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर लरांकेलो आदि भी सम्मिलित रहे और इस वर्ग में 50 आचार्य, 113 दीदियों ने भाग लिया।
वर्ग का समापन श्री ज्ञान चंद ठाकुर जी संकुल समिति अध्यक्ष कटराई के द्वारा किया गया।